कानपुर। हृदय रोग संस्थान में कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग के द्वारा कार्डियोपाल्मोनरी बॉयपास पर सी.एम.ई का आयोजन संस्थान के तृतीय तल पर स्थित सभागार में किया गया। कार्डियोपल्मोनरी बॉयपास एक ऐसी पद्धति है जिसका उपयोग हृदय को रोककर आपरेशन किया जाता है। इस मशीन के माध्यम से आपरेशन के दौरान सभी अंगों को आक्सीजन एवं न्यूट्रिशन भी पहुंचाया जाता है और मरीज का ब्लड प्रेशर भी इस मशीन द्वारा कंट्रोल किया जाता है जिससे किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति न हो पाये।
सी.एम.ई के आयोजन पर विभिन्न प्रदेशो एवं शहरो से आये हुए कार्डियक एनेस्थीसिया के विकित्सकों ने प्रतिभाग किया।
हदय रोग संस्थान के निदेशक प्रो० डॉ राकेश वर्मा ने इस सी०एम०ई० में अपने अभिभाषण में सभी आयोजकों के प्रयासों को सराहते हुये धन्यवाद भी दिया। जिनके प्रयासों के फलस्वरूप ही आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सका। इस सी०एन०ई० में मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉ दीपक मालवीय गेस्ट आफ आनर के साथ डा० जसविन्दर कौर कोहली को निर्देशक बा० राकेश वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रकार की सीएमई के आयोजन से हृदय रोग संस्थान में आने वाले हृदय रोगियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा तथा संस्थान में किये जा रहे शोध कार्यों की भी बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान प्रमुख रूप से संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकगण उमेश्वर पाण्डेय, डॉ नीरज कुमार, अवधेश शर्मा, डॉ संदीप गौतम, डा० नीरज त्रिपाठी, डॉ नीरज प्रकाश ने प्रतिभाग किया। इस सी०एम०ई० संचालन आक एक पाण्डेय, आर्गनाइजिंग चेयरपर्सन, तथा माधुरी प्रियदर्शी आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी द्वारा किया गया।