संवाददाता,घाटमपुर। आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले 20 अप्रैल दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घाटमपुर क्यूंयमुना तटवर्ती स्थित नेयवली पॉवर प्लांट और पनकी पावर प्लांट का दौरा संभावित है। जिसको लेकर शुक्रवार को घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ एसीपी ने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही यहां पर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।
संवादाता;घाटमपुर! घाटमपुर के यमुना तटवर्ती नयवली पॉवर प्लांट में 660 मेगावाट की तीन यूनिट से विद्युत उत्पादन होगा। इसमें पहली यूनिट 13 दिसंबर 2024 को शुरू हो चुकी है। शुरू होने के समय उसका शुभारंभ प्लांट के अधिकारियों द्वारा ही कर दिया गया था। लेकिन आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आ रहे हैं, जिसके विधिवत उद्घाटन की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते रविवार को उप्र. के ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घाटमपुर पॉवर प्लांट और पनकी पावर प्लांट में पहुंचकर मौके का जायजा लेने की संभावना है। जिसे लेकर पिछले दो दिनों से पावर प्लांट व पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में मेहनत कश जुटे हुए हैं। गुरुवार को जहां एसडीएम व डीसीपी ने व्यवस्थाएं देखी थीं, वहीं शुक्रवार को घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने पहुंचकर निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की है। घाटमपुर SDM अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि अभी मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम अभी आया नहीं है। उनका आना संभावित है, जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ विधिवत तैयारियां जोरों पर हैं।
देखे फोटो ।