विद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह की सम्मिश्रित भावनाओं के साथ हुआ संपन्न, मेधावी छात्रों को उनके शिक्षण कौशल के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किया गया पुरस्कृत

0
15
Oplus_131072

कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह हर्ष उल्लास और उत्साह की सम्मिश्रित भावनाओं के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र- छात्राओं को उनके शिक्षण कौशल के साथ-साथ खेल जगत एवं अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
समारोह की गरिमा में चार चाँद लगाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मुख्तारूल अमीन चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुपर हाउस ग्रुप तथा डायरेक्टर डी०पी०एस०कल्याणपुर शाहीना अमीन की उपस्थिति गरिमापूर्ण रही, जिन्होंने विद्यार्थियों को इन असीम गौरवशाली पलों एवं उनकी वर्षभर की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया।
वहीं विद्यालय के एल्युमिनाय अंतरिक्ष मिश्रा एसोसिएट पार्टनर एल०एस० डायर एंड कंपनी की उपस्थिति विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्पद रही।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था पुरस्कार वितरण समारोह जिसमें विद्यार्थियों को उनकी मेधावी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया।
जिसमें क्रमशः कक्षा 9 में प्रथम पुरस्कार स्वर्ण मेहरोत्रा (नवीं अ), द्वितीय पुरस्कार नव्या सक्सेना (नवीं फ) एवं तृतीय पुरस्कार चारू चौहान (नवीं ड) ने अर्जित किया।
वहीं कक्षा 11वीं में प्रथम पुरस्कार स्योन भट्टाचारजी (ग्यारहवीं एस 5),व द्वितीय पुरस्कार शांभवी त्रिपाठी (ग्यारहवीं एच १) एवं तृतीय पुरस्कार शौर्य शर्मा (ग्यारहवीं एच 1) को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त नृत्य, संगीत, कंप्यूटर,आर्ट एवं साहित्य वर्ग में विशिष्ट योगदान देने वाले विद्यार्थियों को पृथक से सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात समारोह के अंत में प्रधानाचार्या डॉ० रिचा प्रकाश ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की टीम को उनके अथक एवं सतत सराहनीय प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिया। पुरस्कृत विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हार्दिक बधाइयां भी दिया।
अन्य विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने की शुभ इच्छा भी प्रदर्शित किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान के समवेत गायन के साथ संपन्न हुआ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here