मटुकरी में बंदोबस्त अधिकारी की अध्यक्षता में चकबंदी की बैठक आयोजित की गई

0
36
Oplus_131072

उन्नाव।बांगरमऊ तहसील क्षेत्र की ग्राम मटुकरी में बंदोबस्त अधिकारी सुरेश सागर की अध्यक्षता में चकबंदी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निराकरण किए गए।
बताते चले कि ग्राम पंचायत मटुकरी चकबंदी के अधीन है। एवं चकबंदी के पर्चा संख्या २३ का वितरण हो चुका है। और चक निर्माण भी किया जा चुका है। चक निर्माण से संबंधित आपत्तियों के निराकरण हेतु आज ग्राम पंचायत के अम्बेडकर प्रतिमा क्षेत्र में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे चकबंदी से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। एसओसी सुरेश सागर ने विधिवत सारे किसानों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निराकरण भी किया। साथ में यह भी कहा कि यदि किसी की कोई समस्या शेष रह जाती है तो वो मुझसे सीधे आकर शिकायत दर्ज करा सकता है। बैठक में चकबंदी अधिकारी अरविंद भारती भी उपस्थित रहे। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी किसान की कोई भी समस्या को लम्बित नहीं किया जाएगा और सरकार की मंशा के अनुरूप नियमसंगत तरीके से चकबंदी सम्पूर्ण की जाएगी। बैठक में ग्राम चकबंदी समिति और ग्रामवासियों के द्वारा भूमि आरक्षण पर भी चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से गाटा संख्या ८९६ में पूर्व प्रस्तावित सामान्य आबादी, अस्पताल, आंगनवाड़ी एवं सार्वजनिक प्रयोग हेतु आरक्षित की जाने वाली भूमि को गाटा संख्या ६२२/२३ में आरक्षित करने हेतु प्रस्ताव पर सभी सदस्यों एवं उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से हस्ताक्षर करके प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर एसीओ शशांक सिंह, कानूनगो पुत्तीलाल, लेखपाल शाहनवाज़, ग्राम प्रधान आई आर साहिल, चकबंदी सदस्यों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here