असोहा,उन्नाव।थाना क्षेत्र के चंदन खेड़ा नाले में साठ वर्षीय युवक का शव मिला,शव दिनदहाड़े देखकर किसानों ने इसकी सूचना असोहा पुलिस को दिया इसपर असोहा पुलिस के अलावा सीओ पुरवा तथा पुरवा मौरावा पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस के काफी जांच पड़ताल के चलते शव की शिनाख्त हो गयी
है।मृतक राजेन्द्र पुत्र सरजू लोध निवासी मिश्रापुर थाना सोहरामऊ का है वह तीन दिनों से घर से गायब था। परिजनों ने इसकी सूचना सोहरामऊ पुलिस को देकर गुमसुदगी की रिपोर्ट भी लिखा रंखी है। मृतक राजेन्द्र के चाचा रमेश ने पुलिस को बताया कि मृतक राजेन्द्र ने उससे फोन कर बताया था कि चाचा मै अपनीआत्महत्या करने जा रहा हूं सायद अब हमारी आप से मुलाकात न हो।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है और शव को पीएम के लिए
जिला अस्पताल भेजा दिया है।