कानपुर,यूपी। कानपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि आगामी 30 मई को पत्रकारिता दिवस पर कानपुर प्रेस क्लब पत्रकार सम्मेलन आयोजित करेगा। जिसमें पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा के साथ समाधान के रास्ते भी तालाशें जाएंगे।
दिल्ली और लखनऊ से अनुभवी वरिष्ठ पत्रकारों को भी आमंत्रित करते हुए उनके द्वारा पत्रकारिता के अनुभव साझा करने के साथ सभी का मार्गदर्शन भी करेंगे।
इस मौके शहर के दस पत्रकारों को जुगुल किशोर शुक्ल पत्रकारिता सम्मान से नवाज़ा जाएगा। जिनके नाम अख़बारों और चैनलों के संपादकीय प्रभारी तय करेंगे।
बैठक में यह भी तय हुआ की पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं का पैनल बनाया जाएगा,जो आवश्यकतानुसार जरूरी होने पर पत्रकारों से सम्बंधित विधिक सलाह भी देंगे तथा साथ ही विधि बीट की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को कानूनी जानकारी के साथ सुझाव भी देंगे।
तत्पश्चात कानपुर प्रेस क्लब की महिला विंग और प्रशासनिक कमेटी का भी शीघ्र ही गठन किया जाएगा।
इस बैठक में अध्यक्ष सरस वाजपेई,महामंत्री शैलेश अवस्थी, वरिष्ठ मंत्री मोहित दुबे,मंत्री शिवराज साहू, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, कार्यकारिणी सदस्य मयंक मिश्रा,गगन पाठक,दीपक सिंह, रोहित निगम,उत्सव शुक्ला, अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे।