कानपुर। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 व मुख्य सचिव,उ0प्र0 शासन द्वारा प्रधानमंत्री,भारत सरकार के जनपद कानपुर नगर प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर व अन्य सम्भावित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा- व्यवस्था का जायजा लिया गया।
तत्पश्चात निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में शासन/प्रशासन के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में अखिल कुमार पुलिस आयुक्त, कानपुर कमिश्नरेट व आलोक सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, जोन कानपुर द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया।