कानपुर। आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर आज उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी उ0प्र0 प्रशान्त कुमार द्वारा कानपुर नगर का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा रूट व्यवस्था, मेट्रो स्टेशन, हैलीपैड, जनसभा स्थल एवं पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए, जिससे कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया जा सकें।
तत्पश्चात निरीक्षण के उपरांत चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर (CSA) विश्वविद्यालय परिसर में एक गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा की गई जिसमें प्रशासन द्वारा सुरक्षा यातायात और जनता की सुविधा को लेकर सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं।
इस गोष्ठी में एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह,पुलिस आयुक्त अखिल कुमार,मंडलायुक्त कानपुर के.विजेयेंद्र पांडियन, आईजी रेंज कानपुर जोगेंद्र कुमार,जिलाधिकारी कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह,अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।