कानपुर। सरसौल विकासखंड अंतर्गत सलेमपुर गांव स्थित एस एन बाजपेई एजुकेशन विद्यालय में बुधवार बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश रजनी तिवारी के कर कमलों द्वारा विद्यालय कक्ष का उद्घाटन किया गया विद्यालय परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन रामचंद्र बाजपेई और ब्रह्मलीन देववती बाजपेई कि मूर्तियों का अनावरण कर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ0 विजय रत्ना तोमर ब्लॉक प्रमुख सरसौल एवं प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण तोमर कि गरिमामई उपस्थिति रही। विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती रीता वाजपेई और प्रधानाचार्य मयूरी बाजपेई ने शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी और ब्लॉक प्रमुख का माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्रनाथ बाजपेई और संरक्षक पुनीत गुप्ता एवं सरसौल ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित तोमर ने मंत्री जी को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर शिव तांडव स्त्रोत दिव्यांशी छात्रा की प्रस्तुति के साथ किया गया वहीं राज्य शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी जी का स्वागत सरस्वती वंदना के साथ पारुल, प्रिया, खुशी छात्राओं द्वारा किया गया
कार्यक्रम के दौरान सरसौल ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना तोमर ने अपने संबोधन में शिक्षा जगत को बढ़ावा देते हुए शासन कि मंशानुसार बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कराने के कई श्रोत बताए
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मा.रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित गणमान्य एवं विद्यार्थियों को अपने संबोधन में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों सरकार मिलकर गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट देने का काम किया है वही गरीब बेटियों कि शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 51 हजार से 1 लाख की धनराशि बढ़ोतरी करने कि स्वीकृत प्रदान की है आज हमारा देश ग्यारहवीं से पांचवी अर्थव्यवस्था में बन गया है अब तीसरी अर्थव्यवस्था में बनने जा रहा है, मोदी सरकार की सराहना करते हुए यह भी कहा कि 2047 में हमारा देश विकसित होगा जिससे शिक्षा में भिन्न-भिन्न शिक्षण विधियों का इस्तेमाल कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उन्नयन और प्रगति का विकाश होगा।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती रीता बाजपेई, प्रधानाचार्य मयूरी बाजपेई, प्रबंधक सुरेंद्र नाथ बाजपेई, सरसौल पूर्व प्रधानपति रज्जन शुक्ला, शंकरानंद विद्यालय प्रबंधक शिवकुमार वर्मा, सतीश वर्मा, जितेंद्र सिंह, सार्थक दीक्षित,धीरू बाजपेई, अंकित बाजपेई, आदि लोग उपस्थित रहे
देखे फोटो।