उन्नाव।बेहटा मुजावर थाना परिसर में दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक ने नन्हे फरिश्ते कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया. नन्हे फरिश्ते कक्ष के शुरू होने से थाना पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के बच्चों एवं थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के बच्चों व नाबालिग पीड़ितों के लिये थाने पर एक बेहतर वातावरण उपलब्ध रहेगा. इस अवसर पर प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं अरविन्द कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकारी ,मुन्ना कुमार,चंद्रकांत सिंह,एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।उद्घाटन के पश्चात महोदय द्वारा थाना का निरीक्षण किया गया तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।