असमय काल कवलित हुई शिक्षिकाओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी

0
25
Oplus_131072

उन्नाव।असमय काल कवलित हुई शिक्षिकाओं को अश्रुपूरित अपनी श्रद्धांजलि दी।
बेसिक शिक्षा विभाग के विकास खंड सफीपुर (उन्नाव) में कार्यरत शिक्षिकाएं अंजुला मिश्रा एवं आकांक्षा मिश्रा का कल अर्थात मंगलवार को विद्यालय आते समय मार्ग दुर्घटना में निधन हो गया था जिससे पूरा शिक्षा विभाग अत्यंत शोक संतृप्त है। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एवं दुर्घटना में घायल शिक्षिका के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना हेतु आज अर्थात 16 अप्रैल 2025 को निराला पार्क में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमे बेसिक शिक्षा विभाग परिवार उन्नाव की ओर से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में मोमबत्ती प्रज्वलित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग उन्नाव की ओर से भी शोक संतृप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की गई एवं दुर्घटना में घायल शिक्षिका श्रीमती ऋचा मिश्रा जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। श्रद्धांजलि सभा में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी शामिल होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार कनौजिया, जिला अध्यक्ष कृष्ण शंकर मिश्र, जिला महामंत्री अवनीश पाल, जिला कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेदनारायण मिश्र, उपाध्यक्ष दिलीप अवस्थी, मीडिया प्रभारी विनीत बाजपेई, आशीष सिंह, अखिलेश सिंह, सौरभ सिंह, कपिल शुक्ला, सूरज गुप्ता, शिवदीप मोहन, राम प्रताप सिंह, वैभव, अविनाश गुप्ता, सुजीत कुमार, दीपक चौरसिया, विक्रम सिंह, सुबोध समेत बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ो अध्यापक शामिल हुए जिन्होंने असमय काल कवलित हुई शिक्षिकाओं को अश्रुपूरित अपनी श्रद्धांजलि दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here