संवाददाता,घाटमपुर। बिधनू क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। कि यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबूलेंस से एक बीमार वृद्ध को लाए गए तो लेकिन परिजन उसे अस्पताल में बीमारी हालत में लावारिश छोड़कर फरार हो गए। स्वास्थ्यकर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उक्त घटना बुधवार दोपहर की है। 65 वर्षीय सुरेश बी ब्लॉक गोविंद नगर निवासी उनकी बेटी और दामाद दीपक निवासी पतेहुरी थाना पनकी इलाज के लिए बिधनू सीएचसी लेकर आए थे। प्राथमिक जांच के दौरान दोनों अस्पताल से यह कहकर बाहर निकले कि डॉक्टर से दवा लेकर अभी आते हैं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे। इस दौरान वृद्ध अस्पताल में घंटों बेसहारा बीमार हालत में पड़ा रहा।प्रभारी डॉ. नीरज सचान ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने वृद्ध का प्राथमिक उपचार किया। उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना स्वास्थ्यकर्मियों ने बिधनू पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने वृद्ध से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी बेटी और दामाद के साथ आया था। बिधनू पुलिस ने पनकी थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया है। अब यह जांच की जा रही है कि आखिर वृद्ध को अस्पताल में अकेले क्यों छोड़ा गया जब अपनों ने ही इलाज के बहाने अस्पताल में वृद्ध को बेसहारा छोड़ दिया, और वृद्ध ने भी कहा, जिन पर भरोसा किया, वही छोड़कर चले गए तो किस पर भरोसा किया जाए।