घाटमपुर में व्यापारी से दबंगों ने मारपीटकर,10 हजार रुपए छीनकर बंधक बनाने का किया प्रयास

0
28
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नगर कस्बा के कोटद्वार निवासी व्यापारी के साथ बीती शाम एक घटना का मामला सामने आया है। व्यापारी हमीरपुर रोड स्थित जय गुरुदेव किराना स्टोर से परचून का सामान देकर घर लौट रहा था।
आरोप है कि जय गुरुदेव किराना स्टोर के पास रहने वाले धीरू,वीरू पुत्र शिवराम ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर व्यापारी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से व्यापारी की पिटाई कर उन्होंने व्यापारी के बैग से 10 हजार रुपए छीनकर व्यापारी को रोड पर बने एक मकान में बंधक बनाने का भी प्रयास किया। पीड़ित ने अपने परिवार को सूचित किया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने धीरू, वीरू व स्योदी ललईपुर निवासी चचेरे भाई के खिलाफ जान से मारने और लूट का आरोप लगाया है।
थाना घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आई है। मामले की जांच जा रही है आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here