कानपुर। वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी संस्था ने आज से एक नए प्रोजेक्ट “सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम” की शुरुआत करते हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आवास विकास स्थित केएसवीएम एजुकेशन सेंटर से आरंभ किया गया।
संस्था की संस्थापक डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्मरक्षा के गुर सिखाना है,ताकि वे स्वयं के साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा कर सकें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य साहबे आलम द्वारा किया जा रहा है,जो कि एक राष्ट्रीय स्तर के कराटे कोच हैं।
प्रोजेक्ट हेड एवं संस्था की सचिव मिसेज सपना सिंह ने बताया कि आज के दौर में आत्मरक्षा की जानकारी हर उम्र के व्यक्ति के लिए जरूरी है,विशेषकर बच्चों और महिलाओं के लिए। हमारा प्रयास है कि यह प्रशिक्षण अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे।
प्रशिक्षक साहबे आलम ने कहा इस प्रशिक्षण के माध्यम से हम बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं,ताकि वे किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना साहसपूर्वक कर सकें।
तत्पश्चात प्रथम दिवस लगभग 50 बच्चों और 10 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह पहल निश्चित रूप से समाज में आत्मनिर्भरता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करेगी।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल मोहिनी बाजपेई,डॉ. प्रीति त्रिपाठी,ममता भदौरिया सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।