अमृत आर्ट गैलरी द्वारा कलाकारों की सामूहिक प्रदर्शनी का उद्धघाटन ख्याति प्राप्त चित्रकार द्वारा हुआ संपन्न

0
26
Oplus_131072

कानपुर। अमृत आर्ट गैलरी कानपुर द्वारा कलाकारों की सामूहिक प्रदर्शनी का उद्धघाटन ख्याति प्राप्त चित्रकार पद्मश्री श्यामबिहारी अग्रवाल एवं गेस्ट ऑफ ऑनर रवीन्द्र कुशवाहा के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
संरक्षक सुमीत कुमार के मार्गदर्शन में यह कानपुर के लिए महत्वपूर्ण कला प्रदर्शनी अखिल भारतीय स्तर की अमृत आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित की जा रही है, इस प्रदर्शनी में देश के मुंबई, दिल्ली , हैदराबाद , कौशांबी, पटना , मिर्जापुर , वाराणसी, लखनऊ फरीदाबाद , मथुरा एवं प्रयागराज नगर के कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
इस प्रदर्शनी में कलाकारों के द्वारा अपनी निजी शैली में विभिन्न माध्यमों में जलरंग एक्रेलिक,तैल रंगो से कलाकारों ने अपनी विचारों की अभिव्यक्ति को चित्रित किया है। जिसमें व्यक्तिवादी ,सयोंजनों में प्रयोगवादी,यथार्थवादी, चित्रण किया है । कला और सौंदर्य की चेतना को जागृत करने के लिए नगरवासियों, कला अनुरागयों , कलाकारों को अवश्य देखना चाहिए ।
अमृत आर्ट गैलरी के डायरेक्टर सुनील लखमानी जी ने बताया कि इस प्रदर्शनी के ऑर्गेनाइजेर सुमित ठाकुर हैं। आर एस पांडे, रूबी ठाकुर समेत कलाकार मौजूद रहे।
इसमें कार्यक्रम में अर्चना पाण्डेय, अनुप सिंह,जोयल गिल, सचीकांत झा,मनीष मंजुल , कसुला पद्मावती,राजीव सेमवाल, भोला सिंह,तलत महमूद ,राजेंद्र भारतीय,मनोज हंसराज , कमलेश,गौतम दास,मिहिर कायल,राजीव देयाशी,देबार्षि शासमल,धीरेन शासमल,अनूप कुमार सिंह, अनिल सोनी,मो०सुलेमान , माजीद मंसूरी,कमलेश वर्मा एवं श्रीमती खुशबू आदि सम्मलित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here