प्रतिमा स्थापना पर अड़े ग्रामीणों की पुलिस से नोक झोंक पर प्रधान समेत 8 नामजद 60 अज्ञात पर मुकदमा

0
20
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव में बीते दिन ग्रामीणों द्वारा बिना अनुमति के बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना की गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनुमति पत्र मांगा था अनुमित पत्र न दिखाने पर प्रतिमा को कब्जे में लेकर सुरक्षित थाना सजेती भेज दिया था। वहीं मौजूद लोगों द्वारा आक्रोशित होकर महिलाओं को आगे कर नारेबाजी करते हुए मौजूद पुलिस से अभद्रता की गई थी। पुलिस ने मामले में 8 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा आदि अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बताते चले कि सजेती थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव में कुछ ग्रामीणों के द्वारा गांव के बाहर चबूतरा स्थापित कर उस पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा स्थापित करने वाले लोगों से अनुमति पत्र मांगा था। जिस पर प्रतिमा स्थापित करने वालों से अनुमति पत्र दिखाने में असमर्थता जाहिर की गयी थी। जिस पर पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लेकर सुरक्षित थाना पहुंचाया था। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस के साथ अभद्रता की थी। एसीपी रंजीत कुमार के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई थी। पुलिस ने आठ नामजद समेत 60 अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत किया है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here