संवाददाता,घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की ससुराल में संदिग्ध मौत का मामला आया सामने,30 वर्षीय पंकज रविवार को अपनी पत्नी की दवा लेकर देने ससुराल गया था।पंकज की मां राजेश्वरी का आरोप है कि उनके बेटे की पिटाई कर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि बेटे के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जब कि ससुराल पक्ष का कहना है कि पंकज नशे की हालत में था और खाना खाने के बाद उल्टी होने से पंकज की तबियत बिगड़ी थी!
रमईपुर, बिधनू निवासी पंकज की शादी राजेपुर खेरवा में सात साल पहले प्रियंका से हुई थी। दंपति के दो बेटे और एक बेटी हैं। प्रियंका पिछले दो सफ्ताह से अपने मायके में थी।
पंकज के साले संदीप के मुताबिक, पंकज शाम को खाना खाकर कमरे में सो गया था। रात करीब साढ़े 12 बजे उसे उल्टियां हुईं और वह बेहोश हो गया। परिजनों ने तुरंत पंकज की मां को सूचना दी। परिवार के साथ पहुंची राजेश्वरी ने पंकज को सीएचसी बिधनू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साढ़ थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पी एम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।