संवाददाता,घाटमपुर। की नगर तहसील सहित विभिन्न जगहों पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। यहां बाबा साहब के अनुयायियों साथ घाटमपुर विधायक सरोज कुरील के द्वारा अंबेडकर प्रतिमा में माल्यार्पण कर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान जगह जगह गांवों कस्बों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत एडीसीपी समेत भारी पुलिसबल तैनात रहा।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के घाटमपुर नगर में धूमधाम के साथ रैली निकाली गई। जो मूसानगर मुगल रोड के रास्ते कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के रास्ते निकाली गई। यहां डीजे की धुन पर महिलाएं बच्चे थिरकते रहे जिसके बाद रैली जुलूस का समापन किया गया। देश के पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभर में धूमधाम से मनाई गई। लोगों ने इस मौके पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।14 अप्रैल1891 में जन्मे बाबा साहब की 134 वीं जयंती मनाई गई। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण किया था। बाबा साहब ने अपने जीवन मे बहुत ही संघर्ष किया था उन्होंने शिक्षा को पाने के लिए समाज में रहकर अनेकों कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने संविधान निर्माण के साथ ही देशभर से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी। दलित परिवार से होने के कारण बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत सी यातनाओं का सामना किया! उन्होंने समाज में सभी जाति के लोगों को समांतर अधिकार दिलाने की लड़ाई भी लड़ी थी। घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने गांव-गांव पहुंचकर अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया है!
विधायक सरोज कुरील ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर प्रतिमाओं पर पहुंचकर माल्यार्पण किया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में जानकारी दी। उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के साथ शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षित होकर एक सभ्य समाज की स्थापना हो सके कार्यक्रम में मौजूद सभी भी लोगों से बाबा साहब की जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ उनके आदर्शों पर चलकर शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है!
कानपुर एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर के जुलूस के मद्देनजर साउथ जोन के सभी 14 थाना क्षेत्रों के सभी कार्यक्रमों में सभी जगहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। जुलूस के दौरान कुछ जगहों पर वह स्वयं मौजूद रहे है। उन्होंने सभी से शांति पूर्ण ढंग से जुलूस निकालने की अपील की है।
देखे फोटो।