संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव चितौली के मजरा मिश्रापुर में सोमवार 11 बजे रोशनी पत्नी धर्मेंद्र ने अपने घर की छत में बने छप्पर के बांस में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली जिसकी उसकी मौके पर मौत हो गई घटना के समय परिजन खेत पर थे बताया गया कई दिनों से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था सोमवार दोपहर घटना के बाद जब रोशनी के पिता गांव मिश्रापुर बेटी के घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद था तभी मुहल्ले के लोगों के साथ अधूरे बने मकान से बाहर से लगे जीने से छत पर चढ़े तो रोशनी को फांसी में लटका देख दंग रह गए सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाकर शव पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेजा है वहीं मायके पक्ष मृतक रोशनी के पिता ने चांदपुर थाना के गांव सराहन बुजुर्ग के दुर्गा डेरा ने अतिरिक्त दहेज मोटर साइकिल को लेकर मृतक की सास कुसमा, ननद झल्ली पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है!
मृतक रोशनी का 5 वर्षीय बेटा अजय है! धर्मेंद्र दो छोटे भाई मुकेश, कन्हैया अविवाहित हैं जो कि सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं!
एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर जॉच करवाकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है! तहरीर मिलने पर जांच रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी





