139 लाभार्थियों को जीवनोपयोगी सहायक उपकरणों का किया गया वितरित

0
16
Oplus_131072

कानपुर। लायंस क्लब ऑफ कानपुर गैंजेज़ द्वारा रमेश अवस्थी सांसद कानपुर नगर द्वारा अथक प्रयास तथा जिला प्रशासन के सहयोग और क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश पोदद्वार एवं लायन के पी श्रीवास्तव, दिव्यांग सेवा चेयरपर्सन द्वारा पहल पर सतीश महाना विधान सभा अध्यक्ष उ.प्र.के संरक्षण में राम अवतार महाना कम्युनिटी सेण्टर’जे.के.कॉलोनी जाजमऊ में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को जीवनोपयोगी सहायक उपकरण वितरित किए गए।
लायन विराट गुप्ता उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में और मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी की उपस्थिति में शिविर में 139 लाभार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार 16 लाख रूपए मूल्य के विभिन्न जीवनोपयोगी उपकरण-ट्राई साइकिल,मोटर चालित ट्राई साइकिल,व्हील चेयर,वाकिंग स्टिक,बैसाखी,हियरिंग एड, वॉकर आदि का वितरण किया गया।
तत्पश्चात कैंप में दिव्यांग जनों को कम्बल भी वितरित करते हुए सभी लाभार्थियों व उनके परिवार जनों को स्वल्पाहार भी कराया गया।
कार्यक्रम में अनुपम प्रकाश,वरिष्ठ विपणन,डॉ अनुपम जैन, संयोजिका दिव्यांग प्रकोष्ठ, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र भा.ज.प. और कैलाश पांडेय सभासद, लायन ज्ञान प्रकाश गुप्ता,गोपाल तुलसियान,लायन विराट गुप्ता उपाध्यक्ष,लायन सुभद्रा सक्सेना सचिव, लायन रेनू गुप्ता कोषाध्यक्ष,सविता श्रीवास्तव, महीप सक्सेना,नवनीत निगम, विजय गुप्ता,विवेक गुप्ता,विनोद बाजपेयी,अवनीश मिश्रा,दीपक बुधवार,मनोज अग्रवाल,सुभाष खन्ना आदि जन मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here