उन्नाव।बिजली विभाग में दो सहकर्मियों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दही थाना क्षेत्र के 400 केवी उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता (टेस्ट) अशोक कुमार ने सहकर्मी जेई सुधांशु मिश्रा पर डंडे से हमला करने और वाहन क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रात डेढ़ बजे लौटते ही हुआ हमला
अशोक कुमार, जो गोरखपुर के सूरजकुंड कॉलोनी के मूल निवासी हैं,ने बताया कि 9 अप्रैल को एक्सईएन पीके मिश्रा के निधन के बाद वह रात 1:20 बजे ड्यूटी पर लौटे थे।
जैसे ही वह उपकेंद्र के गेट के पास पहुंचे,वहां मौजूद जेई सुधांशु मिश्रा ने बिना किसी वजह के डंडे से हमला कर दिया।
हमले में वाहन को भी नुकसान पहुंचा और ड्राइवर अजय बाल-बाल बचा।
अधिकारियों और पुलिस को दी गई सूचना घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अन्य अधिकारी और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
दही थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि अशोक कुमार की तहरीर पर जेई सुधांशु मिश्रा के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
मामले की जांच जारी है।
विभागीय विवाद या व्यक्तिगत रंजिश?
इस पूरे मामले के पीछे आपसी मतभेद या विभागीय तनाव को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अब हमले के पीछे की वजहों और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।