उन्नाव।भारतीय जनता पार्टी के 46 वे स्थापना दिवस पर शीर्ष नेतृत्व के आवाह्न पर 163 विधानसभा क्षेत्र सफीपुर के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र,भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी,निवर्तमान अध्यक्ष अवधेश कटियार विधायक बंबालाल दिवाकर ने सहभागिता करते हुए अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओं के अंदर नई ऊर्जा का संचार करते हुए केंद्र एवम प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को बूथ स्तर तक जाकर प्रचार प्रसार का आह्वाहन किया गया।क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर एवम अध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मुख्य अथिति क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र का स्वागत किया गया।सम्मेलन के बाद मुख्य अतिथि कमलेश मिश्र ने गांव चलो अभियान के तहत विधान सभा के मंडल सफीपुर के बूथ संख्या 157,158 सालेह नगर करौंदी में क्षेत्रीय विधायक श्री दिवाकर के साथ जाकर ग्रामीणों से संवाद किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश रावत,मंडल अध्यक्ष नीरज कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता सरोज सिंह चौहान,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालाराव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
देखे फोटो।