संवाददाता,घाटमपुर।सर्किल क्षेत्र के दुरौली, देवरा गांव स्थित अयोग्य मंदिर एनम सेंटर पर चोरों ने बोला धावा चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर रखा बैट्रा इन्वर्टर समेत कुर्सियां चोरी कर ले गए है। दोनों सीएचओ ने रेउना व साढ़ थाने में घटना की शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। रेउना थाना क्षेत्र के सीएचओ के पद पर रिचा उमराव की तैनाती है, रिचा ने रेउना थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब वह सेंटर पर पहुंची तो मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था। उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो यहां पर लगा सोलर इनवर्टर चोरी हो गया था। इसके साथ ही चोर यहां से ब्लड प्रेशर मशीन,दो पंखे सहित अन्य समान चोरी कर ले गए है। मौके पर पहुंची रेउना पुलिस घटना की जांच कर रही है। दूसरी घटना साढ़ थाना क्षेत्र के देवरा गांव में हुई।गांव किनारे स्थित आरोग्य मंदिर एनम सेंटर पर सीएचओ के पद पर स्वीटी तिवारी तैनात है। उन्होंने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके सेंटर में अज्ञात चोर ताला तोड़कर अन्दर लगे लगभग बीस बैट्रा
सहित तीन कुर्सियां चोरी कर ले गए है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।