जमाअत ए इस्लामी हिन्द द्वारा इंटरेक्शन विथ मीडिया ऑन ईद का किया गया आयोजन

0
14
Oplus_131072

कानपुर। रूपम चौराहा स्थित कार्यायल में जमाअत ए इस्लामी हिन्द कानपुर की ओर से इंटरेक्शन विथ मीडिया ऑन ईद का आयोजन किया गया।
जिसमें पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मो. नईम ने कहा कि ईद पर्व का हमारे भारतीय समाज में हमेशा अहम रोल रहा है। यह विभिन्न धर्मों और मजहबों के बीच संवाद, सहिष्णुण एवं आपसी सम्मान बढ़ाने का सशक्त माध्यम भी रहा है। परन्तु अफसोस एवं खेद का विषय यह है कि अब इन पर्वों पर वैसा वातारण नहीं रहा जैसा कि पूर्व में रहा है।
पर्व हमेशा से हमारे देश में आपसी भाई चारे एवं दोस्ती का माध्यम रहे है। लेकिन इधर कुछ समय से देश में कुछ तत्वों द्वारा समाज में दूसरे सम्प्रदाय के प्रति आसहिष्णुता,नफरत दिखाने की प्रवृत्ति का रुझान बढ़ता जा रहा है। जबकि यह खेद का विषय एवं निंदनीय भी है और समाज के ताने बाने को बिखेरने का भी कार्य कर रहा है। इससे हर इसाफ पसंद नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म से हो उसका विचलित होना स्वाभाविक है। लेकिन आज भी देश में बड़ी संख्या में सम्भ्रान्त एवं न्यायप्रिय लोग है जो हार मानने को तैयार नहीं है और इस विषम स्थिति को बदलने के लिये भी प्रयासरत है।
इसी परिप्रेक्ष्य में जमाअत-ए- इस्लामी हिन्द कानपुर अपने शहर के मीडिया के लोगो को ईद के इस त्योहार पर अपनी खुशियों में शामिल करना चाहती है और अपना सन्देश आपके माध्यम से शहर के निवासियों को ईद की शुभकामनाये एवं सामाजिक सदभाव को पुनः स्थापित करने का सन्देश देना चाहती है।
ईद उल फितर के पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि यह ईदुल फितर का पर्व रमजानुल मुबारक के एक माह के रोजे पूरे होने पर अल्लाह ताला की तरफ से एक उपहार ईदुल फितर के रूप में दिया गया है। यह अपने हृदय में ईशमय की शक्ति को बढ़ाने की खुशी को दर्शाता है। ईद पर्व का हमारे भारतीय समाज में हमेशा अहम रोल रहा है।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मो.नईम,डॉ मो.आलम नगर अध्यक्ष,जैगम अब्बास,मो. नदीम,मोहम्मद अशफाक आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here