विश्व होम्योपैथी दिवस के उपलक्ष्य पर डॉ० आर.सी कटियार को किया गया सम्मानित

0
29
Oplus_131072

कानपुर। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर वूमेन एपावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में समाजसेवा और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ.सी.वी. कटियार को सम्मानित किया गया।
सोसाइटी की संस्थापक डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने डॉ० कटियार के निस्वार्थ सेवा भाव और उनकी प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति की सराहना करते हुए उन्हें संस्था का स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
उन्होंने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ.कटियार होम्योपैथी चिकित्सा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं,जिनका उपचार लगभग हमेशा सफल रहता है और वह भी पूर्ण निष्ठा से समाज की सेवा में संलग्न हैं। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता को उजागर करना और समाज के लिए समर्पित चिकित्सकों को प्रोत्साहित भी करना है।
इस अवसर पर डॉ. अपेक्षा त्रिपाठी,विभा अग्निहोत्री,अमित शुक्ला,अपर्णा ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here