सजने लगा रामलीला मैदान, स्वयं विधायक ने देखी हर व्यवस्था

0
19
Oplus_131072

उन्नाव।बिना माता-पिता के अनाथ निर्धन बेटियों के शुभ विवाह की घड़ी के पूर्व सदर विधायक पंकज गुप्ता ने स्वयं रामलीला मैदान पहुंचकर हर व्यवस्था का अपनी निजी टीम से जायजा लिया। पंडाल से लेकर बारात के ठहराव अगवानी नाश्ता भोजन सहित हर पहलू पर बारीकी से जानकारी ली बताते चले कि 11 अप्रैल को हल्दी मेंहदी, 12 अप्रैल को बड़े हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा, मात्रपूजन, रात्रि में बल जी का जागरण, 13 अप्रैल को शुभ विवाह है। वास्तव में सदर विधायक द्वारा कुंभ, अयोध्या, वृंदावन धाम की कराई जाने वाली यात्राओं के साथ ये एक बेहद सराहनीय कदम है। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, प्रदीप सिंह, पवन सिंह सहित निजी टीम के कार्यकर्ता बंधु व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देते दिखे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here