ट्रिपल मर्डर : गरजा बुलडोजर, आरोपी की बहन का मकान जमींदोज

0
23
Oplus_131072

फतेहपुर।जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में प्रधान के दो बेटों विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, अनूप सिंह उर्फ पिंकू और पौत्र अभय प्रताप सिंह सहित तीन लोगों को मंगलवार की सुबह दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस क्रूरतम वारदात के बाद आरोपियों पर स्थानीय लोगों ने बुलडोजर और एनकाउंटर की कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। पुलिस और जिला प्रशासन ने बुधवार की सुबह आरोपी ज्ञान सिंह की बहन के घर पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।

आरोपी की बहन का मकान ध्वस्त करता बुल्डोजर।

जानकारी के अनुसार गांव के तिहरे हत्याकांड में ग्रामीणों ने एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई के साथ आरोपियों के घर को ध्वस्त किये जाने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि मृतक पप्पू सिंह व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। जिसके चलते ग्रामीण उनके प्रति हमदर्दी रखते थे। यही बात पूर्व प्रधान को खटकती थी। मंगलवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर अखरी गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह ने अपने बेटे पीयूष सिंह और अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त तीनों लोगों की गोली मारकर नृसंश हत्या कर दी थी। इसके बाद घर में ताला लगाकर परिवार सहित सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे। मृतक अनूप की पत्नी मनीषा सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व उसके बेटे पीयूष, भूपेंद्र, सज्जन, विवेक, ज्ञान सिंह उर्फ विपुल समेत छह के लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार आरोपियों में मंगलवार की दोपहर पुलिस ने तीन हत्यारों को को गिरफ्तार कर लिया था।

मायावती ने योगी सरकार को कटघरे में किया खड़ा
फतेहपुर। बुलडोजर एक्शन के बाद माहौल बदलता दिख रहा है। दरअसल, मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने फतेहपुर में एक ही परिवार के तीन क्षत्रिय व एक दलित की हत्या का सोशल मीडिया एक्स पर मुद्दा उठाकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। साथ ही मामले में त्वरित कार्रवाई की बात भी कही। ऐसे में योगी सरकार की ओर से एक्शन को उनके बुलडोजर मॉडल के प्रति भरोसा जताने की नीति के तौर पर देखा जा रहा है।

एसआईटी जांच व फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों की सभी मांगें स्वीकार कर ली हैं। जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। विवेचना विशेष जांच टीम एसआईटी से

कराने पर भी सहमति जताई है। मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14ए के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here