उन्नाव।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला द्वारा गांव के ही तीन शोहदों के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर लात-घूंसों से पिटाई कर आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से शोहदों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी बीते 7 अप्रैल को साइकिल से बांगरमऊ जा रही थी। तभी रास्ते में काली मंदिर के निकट गांव के ही तीन मनचले युवकों ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर मनचलों ने उसकी बेटी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बेटी के शोर मचाने पर राहगीर दौड़े। तब तीनों शोहदे मौके से भाग निकले।