डंपर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटा

0
19
Oplus_131072

पुरवा,उन्नाव।सोहरामऊ मार्ग पर असोहा क्षेत्र के दरसवां नहर पुल पर बुधवार सुबह कोयले की राख लेकर जा रहा डंपर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर मार्ग पर ही पलट गया।जिससे डंपर चालक मनोज निवासी ऊंचाहार,रायबरेली घायल हो गया।ग्रामीणों की मदद से मनोज को निजी अस्पताल ले जाया गया।मनोज ने बताया कि वह कानपुर – लखनऊ एक्सप्रेसवे निर्माणदाई संस्था पीएनसी में चालक है।ऊंचाहार से कंपनी जा रहा था।पीएनसी के कर्मचारियों ने जेसीबी मंगवाकर डंपर को मार्ग से हटवाया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here