संवाददाता,घाटमपुर। में रईस जादे आरोपियों ने नाबालिग को कार से अगवाकर बीस किमी. दूर जंगल में ले गए। जहां पर उसे शराब पिलाई फिर दोस्तों संग सामूहिक दुष्कर्म किया इस दौरान किशोरी की चीखें जंगल के अंधेरे में दब गई। बदहवास हालत में आरोपी किशोरी को जंगल में छोड़कर भाग निकले। पिता अवधेश की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए सर्विलांस सहित 6 टीमें तलाश कार रही हैं साथ ही दो दर्जन से अधिक CCTV कैमरे की फुटेज खंगाली गई है। पुलिस पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने बीते दिन कानपुर देहात के गजनेर निवासी सत्यम सहित तीन अन्य साथियों के विरुद्ध पास्को, दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार सवार किशोरी को लगभग चार घंटे तक कार में लेकर हमीरपुर से कानपुर देहात तक घूमते रहे। इसके बाद उसे घाटमपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के किनारे एक बबूल के जंगल में ले गए। जहां उसे शराब पिलाई। फिर दोस्तों संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। हालांकि पुलिस की जांच पीड़िता के बयान और मेडिकल पर टिकी हुई है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की सर्विलांस समेत 6 टीमें आरोपियों की तलाश में संभावित जगह पर दबिश दे रही है। पीड़िता का हैलट अस्पताल में इलाज जारी है। पीड़िता के बयान और मेडिकल परीक्षण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गैंगरेप पीड़िता नाबालिग ने घाटमपुर पुलिस को बताया कि वह खेत जा रही थी, तभी अचानक उसके बगल में आकर एक कार रुकी। जब तक वह कुछ समझ पाती। कार सवारों ने उसे गाड़ी के भीतर खींच लिया। इस दौरान उसके पैर की चप्पल वही पर छूट गई। इसके बाद सत्यम ने उससे कहा कि तुम खुद को बहुत सुंदर समझती हो। अब चलो मै बताता हूँ सुंदरता क्या होती है। ऐसा मजा चखाऊंगा कि जीवन भर याद रखेगी। इसके बाद सत्यम अपने तीन अज्ञात दोस्तों संग उसे जंगल में ले गया। जहां पर उसे शराब पिलाई। इसके बाद एक दोस्त ने उसके दोनों हाथ पकड़े और दो ने पैर पकड़े। सभी ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान वह दर्द से चीखती चिल्लाती रही, सत्यम से उसे छोड़ने की गुहार लगाती रही। लेकिन आरोपियों ने उसे पीटपीट कर दुष्कर्म करते रहे। इसके बाद पीड़ित पुलिस से यह भी कह रही है, कि उसे साफ साफ कुछ याद नहीं है। बीते 24 घंटे में पीड़िता दो बार अपने बयान बदल चुकी है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता अपने बयान बदल रही है। पीड़िता के पूरी तरह होश में आने पर फिर से बयान दर्ज कराए जाएंगे इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग के पिता ने मंगलवार देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में बताया था, कि सात अप्रैल को उनकी 16 वर्षीय बेटी घर से खेत जाने के लिए निकली थी। तभी रास्ते में कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी लाखन का बेटा सत्यम ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ कार से उनकी बेटी को अगवाकर ले गया। 8 अप्रैल दिन मंगलवार की सुबह घर से लगभग 20 किमी. दूर घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से उन्हें फोन आया कि बेटी लड़खड़ाते हुए वहां आई है। जब गांव पहुंचे तो बेटी ने उन्हें आपबीती सुनाई। यह सुनकर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। उसके बाद उन्होंने बीती देर शाम घाटमपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।