स्कूल ही वो पहला मंच है जहां से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है

0
32
Oplus_131072

उन्नाव।शिक्षक ही है जो अभोध बच्चों को संस्कार, संस्कृति युक्त शिक्षा में ढाल कर देश का बेहतर नागरिक बनाते है, स्कूल ही वो पहला मंच होता है, जहां से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अपनी प्रतिभा को निखारने, अपने आप में विश्वास पैदा करने की सीख दी जाती है।
उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार ने फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के भड़सर नौशहरा गाँव स्थित पी.एम.श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय को पी एम श्री का दर्जा देकर विद्यालय को तमाम सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे। साथ ही छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना भी की।खेल हो या पढ़ाई दोनो जरूरी है। विधायक श्रीकान्त कटियार द्वारा विद्यालय की स्मार्ट क्लास का भी शुभारम्भ किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार द्वारा नई शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए अभिभावकों से बच्चों के नामांकन परिषदीय में अपील की।विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सुन्दर प्रस्तुति दी। इस वर्ष सेवा निवृत हुए शिक्षक राजीव सिंह एवं सुधीर कुमार को सम्मानित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। प्रधाध्यापक यशपाल सिंह द्वारा सभी के प्रति आभार ब्यक्त किया गया। ग्राम प्रधान रामरतन पाल, देवेंद्र सिंह ,मुन्नू सिंह भण्डारी यशपाल सिंह, रामनरेश सिंह, जयपाल पटेल, बबलू पटेल एस.आर.जी. अखिलेश शुक्ला, एआरपी कमलेश अवस्थी, विद्यालय के शिक्षक रविकांत, प्रदीप शुक्ला,आशीष, गीता,अंजू, प्रियंका,राजेंद्र, प्रतीक, कुलदीप यादव आदि सहित विद्यालय के तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here