कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर द्वारा सिविल लाइन्स स्थित कैप्सूल रेस्टोरेंट में ईद मिलन समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।
ईद मिलन समारोह के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी देखने को मिली जिसमें क्लब सदस्यों ने सिवई खिलाकर मुंह मीठा कराया तथा गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई भी दिया।
कार्यक्रम में सूफी गायक हार्दिक मिश्रा और उनकी टीम द्वारा फिल्मी कव्वाली, सूफी गीतों की शानदार प्रस्तुति जिसमें मुख्यतः दमा दम मस्त कलंदर ने रोटेरियन्स को झूमने को मजबूर कर दिया। इसके साथ साथ गीत खुदा भी आसमान से जब जमीन पर देखता होगा, सैया तू जो छू ले प्यार से आदि गीत से समा बांध दिया।
पूर्व अध्यक्ष रुफी वकी ने ईद पर अपने विचार रखते हुए शानदार आयोजन के लिये क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल एवं सचिव दीपक अग्रवाल का शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि क्लब में सभी त्योहार हम सभी सदस्य बड़े सौहार्द पूर्ण और हंसी-खुशी मनाते आ रहे हैं और आगे भी मनाते रहेंगे। इन पारिवारिक कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा बढ़ता है तथा मानवता के हित में कार्य करने के लिए प्रेरणा भी मिलती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आर एस ग्रोवर,पी एन जैन,सुधीर मेहरोत्रा,सुशील चक सुशील अग्रवाल, गौरव तिवारी,गौरव जैन, गुलनवाज लारी,नजम हमराज,जावेद अहमद,डॉ नदीम फारुकी,मनोज गुप्ता,जिम्मी भाटिया,योगेंद्र कुमार,डॉ रोनल कुमार,विराट गुप्ता आदि मौजूद रहे।