संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव हमिरामऊ में रविवार सुबह 9 बजे हमीरपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर घाटमपुर से दवा लेकर अपने गांव जा रहे बीबीपुर निवासी वारिश पुत्र रफ़ा हुसैन अपनी मां आसमा खातून को बाइक से लेकर घर जा रहे दोनों को टक्कर मारते हुए वहीं पर आगे साइकिल सवार गांव हमिरामऊ निवासी प्रेम चंद्र पुत्र राम खिलावन 40 को कुचलकर डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला घटना से साइकिल सवार प्रेम चंद्र की मौके पर मौत हो गई सूचना पर मौके पहुंची सजेती पुलिस ने सभी को भेजा सीएचसी घाटमपुर जहां गम्भीर हालत में घायलों रेफर किया जिलास्पताल कानपुर वहीं मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा कानपुर मृतक प्रेमचंद्र मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक के दो पुत्र दिलीप, प्रदीप व एक लड़की है जिसकी शादी हो गई है दुखद घटना से मृतक की पत्नी संगीता का रो रो कर बुरा हाल है।घटना के बाद परिजन गुस्साए ग्रामीणों हाइवे पर स्पीड ब्रेकर बनाने की आवाज उठाते हुए जाम करने लगे तो जिस पर एस ओ सजेती कमलेश राय ने परिजन व ग्रामीणों को ब्रेकर बनाने के लिए एन एच आई से बात करके जल्द ब्रेकर बनवाने का आश्वासन दिया है। जिससे जाम की स्थित प्रतिकूल नहीं हो सकी! एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि चालक सहित डंपर को कब्जे में ले लिया है शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक व साइकिल। फोटो