संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव रामपुर यमुना पुल में डंपर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर हादसे में बाइक सवार बहनोई दीपक पुत्र रामऔतार 25 निवासी पौंथिया कोतवाली हमीरपुर साले संजू पुत्र छोटे 21 यशोदा नगर कानपुर रोड में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायलों को भेजा जिलास्पताल हमीरपुर जहां दोनों घायलों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना पुल के पहले बाइक सवार ने पहले इसी डंपर को ओवरटेक किया जिसके बाद डंपर की रफ्तार कम नहीं हुई जैसे ही ओवर टेक बाइक सवार किनारे पहुंचे तभी बाइक सवार डंपर चपेट में आकर दोनों सड़क में गिर गए और बाइक डंपर के बंफर में फंसकर लगभग 50 मीटर तक घसीटती चली गई जिसके बाद डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला! पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है! रविवार को दीपक पूरे परिवार के साथ एकलौते साले के तिलक समारोह में गए थे रविवार सुबह अचानक दीपक की गर्भवती पत्नी मुस्कान के पेट में अचानक दर्द हुआ जिसे परिवार के लोग आनन फानन फोर व्हीलर से ले जाकर गांव पौंथिया अस्पताल में भर्ती कराया था और पीछे से दोनों साले बहनोई बाइक से गांव पौंथिया जा रहे थे तभी ये एक बड़ा हादसा हो गया और दोनों बाइक सवार साले बहनोई की मौत हो गई! दुःखद घटना से दोनों परिवारों में मातम छाया है! सजेती थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि मौके में पहुंच कर दोनों घायलों जिलास्पताल हमीरपुर भेजकर परिजनों को सूचना दी गई है डंपर को कब्जे में ले लिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।