डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़ंत चालक की मौत

0
22
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।थाना क्षेत्र तेज़कमलपुर मोड़ के पास डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में जा पलटे। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायल को पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायल को जिलास्पताल रेफर कर दिया है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के तेज़कमलपुर मोड़ के पास कानपुर की जा रहे डंपर की सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। हादसे में डंपर चालक दहिला लोनी कटरा बाराबंकी निवासी अनमोल वर्मा उर्फ शिव प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथी क्लीनर बाराबंकी के खरसतिया निवासी हरिकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायल को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजनो को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here