संवाददाता,घाटमपुर। क्षेत्र के जहाँगीराबाद गांव में नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों ने बीते की वर्षों तरह धूमधाम के साथ रविवार रामनवमी को जवारे निकाले गए। जवारे बस्ती से उठकर कानपुर-सागर राज्यमार्ग होते हुए रहमपुर रोड स्थित माँ काली शक्ति पीठ पहुंचे जहां युवाओं ने अपनी सांग उतरवाकर माँ के चरणों में वंदन कर मां आशीर्वाद लिया जहाँगीराबाद में सन 1975 में इस कार्यक्रम की शुरूआत गांव के ही सुंदर, मुंशी, मनियां, अंगनू रज्जू सीताराम विश्वकर्मा लोकनाथ चौहान ने की थी। तब से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यहां युवतियां अपने सिर पर आस्था के जवारे रखकर माँ काली शक्ति पीठ तक जाती है। वहीं युवक और युवतियां अपने मुँह के भीतर गाल में आस्था की सांग लगवाते है। जिन्हें लगवाकर युवक माँ काली शक्ति पीठ पहुंचकर सांग को उतारकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करते है। जवारे जहाँगीराबाद गांव स्थित बस्ती से उठकर कानपुर-सागर राज्यमार्ग होते हुए रहमपुर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के पास माँ काली शक्ति पीठ पर समापन किया यहां मेला देखने को आसपास गांव के लोग आते हैं। गांव निवासी अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रतिवर्ष धूमधाम के साथ कार्यक्रम मनाया जाता है।जुलूस के चलते कानपुर सागर हाइवे पर आधा घंटे यातयात ठहरा रहा। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर वह स्वयं मौजूद रहे। पतारा चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत सहित पुलिस बल तैनात रहा।
देखे फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका