प्रभु श्रीराम,माता सीता,लक्ष्मण जी एवम हनुमान जी की आकर्षक झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र

0
22

उन्नाव।सफीपुर नगर में प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव (राम नवमी) के अवसर पर रसूलाबाद मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर से शांतिपूर्वक भव्य एवम दिव्य सनातन धर्म शोभा यात्रा जिसमे आकर्षक रूप से सजाए गए रथ पर सवार प्रभु श्रीराम,माता सीता,लक्ष्मण जी एवम हनुमान जी की आकर्षक झांकियां लहराते भगवा झंडे लिए युवाओं की टोली जो नगर के प्रमुख देवालयों का भ्रमण करते हुए मोटेश्वर महादेव मंदिर, ब्लाक के सर्वेश्वर मंदिर ,खाटू श्याम मंदिर,ठाकुर द्वारा आदि देव स्थानों का भ्रमण करते हुए नगर की अधिष्ठात्री मां शंकरी देवी मंदिर होकर पुनः दुर्गा मंदिर पर जाकर समाप्त हुई…सनातन धर्म शोभा यात्रा में संघ स्वयंसेवक के जिला कार्यवाह राम नरेश सिंह चौहान,नगर पंचायत अध्यक्ष पति सौरभ बाजपेई “राजा बेटा” उनका पुत्र युवा भाजपा नेता देवांग बाजपेई,हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय महामंत्री विमल द्विवेदी, सरोज दद्दू,भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कंचन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य,दिलीप मिश्र “गुड्डू ” विनोद मिश्रा, अमर नाथ पांडेय, योगेन्द्र दीक्षित, सोनू श्रीवास्तव, राजू चौहान, राकेश तिवारी, जय मिश्रा, अनुराग मोहन कृष्ण सिंह, गोल्डी सेंगर, प्रतीक दीक्षित, सुरेंद्र कुशवाहा ,शिव बालक सिंह,प्रदीप मिश्रा,सहित हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी शामिल हुए में …शोभा यात्रा के दौरान उप जिलाधिकारी नवीन चंद्र,प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर सुरक्षा की कमान संभाले रहे…जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगो ने शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए प्रभु श्रीराम,मां सीता,लक्ष्मण जी,हनुमान जी की आरती उतारी।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here