उन्नाव।बांगरमऊ में नव दुर्गा अष्टमी पावन पर्व पर नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा स्थित मां फूलमती मंदिर में रविवार को सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कानपुर से पधारे पूर्व पार्षद शरद मिश्रा द्वारा सुमधुर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ प्रस्तुत किया गया और हिंदी अनुवाद के साथ मार्मिक प्रसंग प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार व वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत गुप्ता तथा कमलेश गुप्ता द्वारा पूजन के बाद सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। पाठ समाप्ति के बाद प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में अवधेश गुप्ता, अंकुर गुप्ता , सूरज गुप्ता, सुधीर मिश्रा, नरेश गुप्ता, अवधेश तूफानी, वासु गुप्ता, विजय गुप्ता, राहुल रस्तोगी व शुभम रस्तोगी आदि भक्ति गण शामिल हुए।