कानपुर। लाल बंगला में अपना मेडिकल स्टोर का भव्य शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने फीता काटकर किया।
आपको बता दें कि कई बीमारियों का इलाज करा रहे महंगी दवाइयों से परेशान लोगों के लिए कानपुर में सबसे सस्ते मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई है। कानपुर के हरजेंदर नगर लाल बंगला निकट एनटू रोड में “अपना मेडिकल स्टोर” के नाम से सबसे सस्ते मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई है, बता दें कि बढ़ती मंहगाई में “अपना मेडिकल स्टोर” में शहरवासियों को दवाइयों के दामो में विशेष छूट भी दी जा रही है, जो कि अन्य मेडिकल स्टोर से बहुत ही किफायती है।
इस मेडिकल स्टोर में कैंसर, बीपी, डायबिटीज, न्यूरो, दिल की बीमारियों से जुड़ी और भी अन्य दवाइयों के साथ सर्जिकल सामान भी मिलेगा। इतना ही नहीं ग्राहकों को निशुल्क होम डिलीवरी की भी सुविधा दी जा रही है, यही कारण है कि मेडिकल स्टोर खुलते ही यहां ग्राहकों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं।
रामनवमी के विशेष अवसर पर “अपना मेडिकल स्टोर”का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने फीता काटंकर किया है।
अपना मेडिकल स्टोर के संचालक अंकित सैनी व सुमित शुक्ला को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं ।
अपना मेडिकल स्टोर संचालक अंकित सैनी व सुमित शुक्ला ने बताया कि कानपुर के ही सनिगवां अन्ना चौराहे मे उनका सैनी मेडिकल स्टोर है जो कि बाबा भोले नाथ ही कृपा से पिछले दस वर्षों से चल रहा है और अब अपना मेडिकल स्टोर की एक और शुरुआत किया गया है यहां पर सभी को उचित दामों में दवाईयां उपलब्ध होगी। इसलिए एक बार सेवा का मौका अवश्य दीजिए।
इस अवसर पर विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, विधायिका नसीम सोलंकी ,दवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, चेयरमैन दवा व्यापार मंडल संजय मेहरोत्रा, पार्षद अशोक, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला सहित अन्य शहर के सम्मानित लोगों ने शिरकत करी।