कानपुर। होम्योपैथिक चिकित्सा को शहर में आगे बढ़ाने वाले प्रमुख डॉक्टर राजा एवं सना राजा जर्मन में होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे। जानकारों की माने तो स्वीटजरलैंड फ्रांस समेत कई जगह पर होम्योपैथिक चिकित्सा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जिसमें देश-विदेश से प्रमुख चिकित्सकों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह शहर के लिए गौरव की बात है कि बाबूपुरवा एवं चमनगंज क्षेत्र में लंबे समय से अपनी चिकित्सा सेवा देने वाले डॉक्टर राजा एवं डॉक्टर सना राजा को आमंत्रित किया गया है।
आपको बताते चलें कि आगामी 8 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक जर्मनी अंतर्गत स्विट्जरलैंड फ्रांस समेत कई जगह पर डॉक्टर को सम्मानित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
हैनिमैन डे के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है।