पुरवा,उन्नाव।असोहा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांथा स्थित भूमि संख्या 820 जोकि तीन बीघा सरकारी ऊसर,बंजर के रूप में कागजात में दर्ज है।उक्त भूमि पर गांव के ही रामनाथ ने लगभग बीस वर्षों से कब्जा कर रखा था।ग्राम प्रधान सुनील लोधी की शिकायत पर जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर ने लेखपाल प्रशांत पांडेय,लेखपाल दिनेश सहित असोहा पुलिस को मौके पर पहुंच कब्जा खाली कराने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद टीम द्वारा मौके पर पहुंच कब्जा खाली कराते हुए सरकारी बोर्ड लगवाया गया है।कब्जा मुक्त की गई भूमि की कीमत लगभग तीन करोड़ बताई जा रही है।
उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर ने बताया कि कांथा स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया है।