कानपुर। में धूमधाम के साथ ईद मनाई गई जिसमें सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दिया।
ईद के त्यौहार में ग्वालटोली जामा मस्जिद में शिया समुदाय के लोगों ने दो शिफ्ट में नवाज अदा किया। शिया शहर काजी मौलाना शाहिद अब्बास खान ने बताया सुबह 8:00 बजे और 11:00 बजे ईद की नवाज अदा की गई।
आपको बता दें कि रमजान के एक महीने के बाद ईद का त्यौहार आता है और लोगो में बड़ी उत्साह भी देखने को मिलता है। वहीं लोग नवाज अदा करने के बाद दुआ करते है देश में अमन चैन सुख शांति हो। शहर काजी ने देश के समस्त नागरिकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि जिन्होंने रोजा रखा है उनकी ईद है और जिन्होंने नहीं रखा उनकी ईद नहीं है।
शासन प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिलता है जहां शांतिपूर्ण तरीके से नमाजियों ने नमाज भी पढ़ी।
मुख्य रूप से अली अब्बास खान,डॉ आसिफ ज़फरीन,हजी अबदी,कविरूल हसन आदि लोग उपस्थित रहे ।