लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसे मे बैंक मैनेजर कि मौत दो घायल

0
22
Oplus_131072

उन्नाव।आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में कन्नौज में कार्यरत एक बैंक मैनेजर की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।हादसा एक्सप्रेसवे के जाहिदपुर स्थित पॉइंट संख्या 260 के पास हुआ। आगरा और लखनऊ की तरफ से आ रही दो कारें अनियंत्रित होकर डिवाइडर लांघते हुए आपस में टकरा गईं। हादसे में बिहार निवासी प्रमोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वे कन्नौज में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
घायलों में फरीदाबाद के एनआईटी निवासी 30 वर्षीय कपिल रहिजा और दिल्ली के उत्तम नगर निवासी 43 वर्षीय रूबी शामिल हैं। दोनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरास ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार को रात करीब 10 बजे की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here