उन्नाव।बांगरमऊ नगर और क्षेत्र में ईद के मौके पर ईदगाह सहित नगर की तमाम मस्जिदों में ईद उल फित्र की नमाज अदा करने के साथ ही मुल्क में अमन चैन, खुशहाली, तरक्की और भाईचारे की दुआ की गई।
सोमवार को नगर के पश्चिम दिशा में स्थित ईदगाह में शहर काजी सैयद जियाउल आरफीन ने ईद की नमाज अदा कराई गई। नमाज से पहले मौलाना मोहम्मद फैसल ने लोगों को खिताब करते हुए रमजान और ईद की फजीलत बयान की। नगर और क्षेत्र की ईदगाह सहित तमाम मस्जिदों में पुलिस सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई। मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ईद की नमाज के बाद अपने मुल्क सहित पूरे विश्व के लिए अमन और इत्तेहाद की दुआ करते खुदा से सबकी सलामती की दुआ मांगी गयी। इस मौके पर मौलाना मोहम्मद फैसल ने कहा कि वक्त को देखते हुए बच्चों को बेहतर तालीम दें। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दीं और खुशियां बांटीं। ईद को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस मौके पर पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भारी तादाद में नमाजी मौजूद रहे। इसके साथ ही ईद के मौके पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार व ब्लॉक प्रमुख पति और भाजपा के वरिष्ठ नेता अर्जुन लाल दिवाकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश दिवाकर, वरिष्ठ पत्रकार, संपादक व समाजसेवी नरेश दीक्षित, बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पाल, समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव त्रिवेदी, भाजपा नेता विमल शुक्ला सहित नगर व क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों और संभ्रांत व्यक्तियों ने नगर के समाजसेवी व पत्रकार फजलुर्रहमान के आवास पर जाकर ईद की मुबारकबाद दी और शिष्टाचार मुलाकात की।