एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम एवं निशुल्क टूल किट वितरण किये गए

0
26
Oplus_131072

उन्नाव।आज लोकनगर उन्नाव में उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम एवं निशुल्क टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर पंकज गुप्ता ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तदोपरांत जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी सत्येंद्र कुमार और जिला पर्यटन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने विधायक सदर को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।
स्वागत उद्बोधन में जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग सभी कुशल कारीगरों की क्षमता संवर्धन के लिए आवश्यक सभी प्रयास कर रहा है। माटी कला बोर्ड के माध्यम से कुशल कारीगरों को सब्सिडी के साथ ऋण, विभिन्न टूल किट को सब्सिडाइज्ड दरों पर अथवा निःशुल्क उपलब्ध कराना, समय समय पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराना एवं सीएफसी की स्थापना हेतु 10 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध कराने जैसे कार्य बड़े पैमाने पर जनपद उन्नाव में किए जा रहे हैं।
माटी कला बोर्ड से आए डॉ सुरेंद्र प्रजापति ने माटी कला की बारीकियों से सभी को परिचित कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अनवरत पिछली पंक्ति में खड़े लोगों को आगे लाने के लिए कार्य कर रही है। विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से सरकार ने कुशल कारीगरों की क्षमता संवर्धन के अनवरत प्रयास किए हैं।पाश्चात्य सभ्यता के प्रभाव में हम अपना मूल भूलकर पीछे चले गए। जड़ों से जुड़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। गांव आत्मनिर्भर होंगे तो हमारी उन्नति असंभव है। जिस दिन गांव का प्रत्येक व्यक्ति रोजगार की मुख्य धारा से जुड़ जायेगा, उस दिन से हम विकास के पथ पर आगे बढ़ जाएंगे। वर्तमान में प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को देखते हुए मिट्टी की बनी वस्तुओं की डिमांड बाजार में अनवरत बढ़ रही है जो हमारे कारीगरों के लिए सुखद संदेश है। वर्तमान सरकार सभी को अपने घर परिवार सा मानकर सभी की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में माटी कला हेतु श्रेष्ठ कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों का 2000 रुपए का चेक, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। बिजली से चलने वाले कुल 32 चाक, 09 पगमिल, 08 दोना पत्तल मेकिंग मशीन और 10 पॉपकॉर्न मशीन जिनकी कुल लागत 17.60 लाख से अधिक है का निःशुल्क वितरण विधायक सदर के द्वारा कारीगरों को किया गया।
कार्यक्रम का आभार ज्ञापन जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया।
कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील बाजपेई, ग्राम प्रधान भगवती प्रसाद, ग्राम प्रधान रानी,ग्राम प्रधान सुरेश, ग्राम प्रधान रामरतन समेत एक सैकड़ा से अधिक मिट्टीकला का कार्य करने वाले कारीगर मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here