कानपुर।कराटे बेल्ट परीक्षा में रागिनी झा,आयुष चौधरी और देव सागर ने ब्लैक बेल्ट पास करी आपको बता दें कि आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन के तत्वाधान में महर्षि वाल्मीकि उपवन मोतीझील में सिंहान सुनील श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में कराटे के लगभग 30 खिलाड़ियों की बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परीक्षा को पास किया।
इस मौके पर शोभित पांडेय, विवेक प्रताप,राहुल कटिहार, सिद्धांत श्रीवास्तव, ज्योति, मुस्कान,दीपक,सागर गुप्ता, शिवानी वर्मा टीशा श्रीवास्तव ने कराटे बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।
येलो बेल्ट- उत्तीर्ण खिलाड़ियों के नाम क्रमशः सिध्दीविनायक, अस्मिका,आरोही जयसवाल, मनन मिश्रा,नित्या मिश्रा सक्षम विश्वकर्मा व सामर्थ विश्वकर्मा,व (ऑरेंज बेल्ट – आगमन श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा,
(ग्रीन बेल्ट- अथर्व अवस्थी
विवान शर्मा,(ब्लू बेल्ट )-अर्णव पांडे (पर्पल बेल्ट)-विराट श्रीवास्तव,(ब्राउन थर्ड)- एकांश कश्यप,आयुष शर्मा
स्पर्श यादव, ब्लैक बेल्ट- (शोदान) रागिनी झा आयुष चौधरी देवसागर रहे।
इस मौके पर शोभित पांडेय, विवेक प्रताप,राहुल कटिहार, सिद्धांत श्रीवास्तव, ज्योति, मुस्कान,दीपक,सागर गुप्ता, शिवानी वर्मा टीशा श्रीवास्तव ने कराटे बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।