कानपुर। अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन जिला कानपुर एवं महिला जिला कानपुर द्वारा होली मिलन समारोह यूनियन क्लब फूलबाग में अपनी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। उपस्थित हुए सभी पदाधिकारियों का सम्मान दुपट्टा पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि का सम्मान माला पहनाकर किया गया।
जिला अध्यक्ष धनपत जैन, प्रधान महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य भाईचारे एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ाना है। साथ ही उन्होंने हिंदू नव संवत्सर हिंदू नव वर्ष की सभी को हार्दिक बधाई भी दिया। सभी का गुलाल से तिलक करके स्वागत किया गया। महिला अध्यक्ष एकता माहेश्वरी, प्रधान महामंत्री अंजू अग्रवाल ने बताया ऐसे कार्यक्रम हमारे सभ्य समाज को बढ़ावा देते हैं और कुरीतियों को भी रोकते हैं। कार्यक्रम संयोजक गिरधर माहेश्वरी,सीमा गुप्ता,सुनैना ने बताया कि यह रंगों और स्नेह का त्यौहार है। होली के त्यौहार के बाद होली मिलन की परंपरा सदैव से चली आ रही है।
सभी पदाधिकारीयों ने भी अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।
इस समारोह में प्रमुख रूप से गजानन, राधा कृष्ण की फूलों की होली के साथ-साथ शिव तांडव का विशेष आकर्षण रहा। जबकि पदाधिकारियों के द्वारा ग्रुप डांस ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ भी हुआ, जिसे देखकर सभी आए हुए सदस्य भी झूम उठे। तत्पश्चात सभी ने साथ में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद लेते हुए ठंडाई का लुत्फ उठाया तथा स्वादिष्ट गुझियां भी खाई। संरक्षक सुशील अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,संरक्षिका शालू चौधरी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नरेंद्र ओमर (प्रभाकर मसाला),आदित्य पोद्दार,मनोज गुप्ता छुआरे वाले,राजीव अग्रवाल,विनीत अग्रवाल,पंकज जैन,ओम नारायण गुप्ता,जीतेंद्र गुप्ता, विनीता अग्रवाल,साक्षी जैन, अनुप्रिया गोयल,विपुल गोयल, जयश्री गोयंका,आनंद गोयंका, अनुज साहू,कंचन साहू, स्वतंत्र गुप्ता,सौरभ गुप्ता,आशीष गुप्ता, संजय गुप्ता,राधा,कृष्ण कुमार गुप्ता,रोहित सहित आदि लोग मौजूद रहे।