अमौली कस्बे में बाला जी हेल्थ केयर सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ 

0
30
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।कस्बे में बाला जी हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ  किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार पान्डेय ऑनरेरी डॉयरेक्टर,नेहा सिंह सोलंकी गोल्ड लाइन कार्यक्रम का संचालन अंजना सचान ने किया। कार्यक्रम में कंपनी के डॉयरेक्टर अरविन्द पान्डेय ने संक्षेप में बताते हुए टाइम्स के बारे में बताया की अंतरराष्ट्रीय बहुराष्ट्रीय समूह है जो जैव प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य प्रबंधन, शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में कार्यरत है। इसकी स्थापना 1995 में हुई थी, और तब से इसने स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चुनौतियों जैसे कैंसर, डायबिटीज़, हाइपरटेंशन आदि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा है।यह कम्पनी 190 से अधिक देशों में फैली हुई है और यह 4 करोड़ से अधिक परिवारों की सेवा कर रही है। यह संस्था केवल स्वास्थ्य और व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।इस मौके पर सैकड़ों क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here