उन्नाव।हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक मियाँगंज दरगाह पर वहां के सज्जादानशीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी, समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव शुजाउर्रहमान सफवी शुजा, जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी एवं सफवी परिवार द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने इफ्तार कर मुल्क में अम्नो सलामती, भाईचारे, तरक्की की दुआ की। जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफवी ने बताया ये सब लोग मेरे परिवार की तरह हैं हम लोग एकता के साथ रहते हैं यही असली हिंदुस्तान है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बदलू खान, चेयरमैन ब्रज किशोर वर्मा, डॉमुन्ना अल्वी, चेयरमैन प्रतिनिधि परवेज, फैशल रहमान सफवी, ज़ैद रहमान सफवी, अरशद सोलंकी, फरहान सोलंकी, इमरान सिद्दीकी, चेयरमैन प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी, आकिब, जिब्रान सफवी, अजीम रहमान सफ़वी, अजान हसन, दयाराम बाबा, डॉ मुश्ताक़ कादिर, तारिक हाशमी, नसीर खान, किशोरी प्रजापति, विनय मिश्रा, तुषार दुबे, आशीष सिंह, राजू मास्टर, ज़ियाउल हक अंसारी, मो० असद अंसारी लेखपाल, दिलशाद बेग, हाशिम खान, नाज आलम अंसारी, इमरान, हारून खान, रौनक गाजी, आफाक अंसारी, मुख्तार परवेज जाफरी, खालिद अंसारी, शादाब अंसारी, पृथ्वीपाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
