ट्रक चालक से जहरखुरानी,पार्किंग के पास ट्रक चालक हुआ बेहोश, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल गंभीर हालत में रेफर

0
29
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।बिधनू में ट्रक चालक के साथ जहर खुरानी का मामला आया सामने,ट्रक चालक ने बिधनू पार्किंग में नाश्ता करके निकलने बाद पतारा पार्किंग के पास पहुंचते ही बेहोश हो गया। ट्रक मालिक ने जीपीएस से ट्रक को पतारा पार्किंग में खड़ा देखा तो साथी ट्रांसपोर्टर को ट्रक खड़ा होने की सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो ट्रक चालक गाड़ी में बेहोशी हालत में पड़ा मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिलास्पताल उर्सला रेफर कर दिया।

कानपुर के बर्रा निवासी ट्रक मालिक श्री पाल ने बताया कि उनका ट्रक हमीरपुर निवासी 53 वर्षीय छंगा पुत्र रघुवीर चलाते है। शनिवार को वह ट्रक कानपुर में खाली करके मोरंग लेने खदान जा रहे थे। तभी चालक ने बिधनू थाना क्षेत्र के नहर पुल के पास स्थित पार्किंग में नाश्ता करते लगभग 25 मिनट तक वहां ट्रक खड़ा रहा। ट्रक चालक के पास लगभग तीस हजार रुपए थे। कुछ देर बाद उन्होंने जब जीपीएस देख तो ट्रक घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित पार्किंग के पास खड़ा हुआ था, इसके बाद उन्होंने चालक को कई बार फोन किया पर उसका फोन नहीं उठा। जिसपर उन्होंने साथी ट्रांसपोर्टर पतारा कस्बा निवासी मुस्तकीम को जानकारी दी। जब वह मौके पर पहुंचे तो ट्रक चालक स्टेयरिंग में बेहोशी की हालत में पड़ा था। उन्होंने ट्रक मालिक और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने चालक को पतारा सीएचसी पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में चालक को कानपुर के उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया। घाटमपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी, चालक को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल थाना बिधनू क्षेत्र का है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here